मंदिरों में गूंजेगा जय अंबे, जगदंबे..

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 03:20 AM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 03:20 AM (IST)
मंदिरों में गूंजेगा जय अंबे, जगदंबे..

गोंडा : शुक्रवार से शारदीय नवरात्र का पवित्र त्यौहार शुरू हो रहा है। अधिकांश देवी मंदिरों पर कई दिनों से चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। घरों में भी लोगों ने सफाई कर त्यौहार के लिए पूजन सामग्री सहित अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीदीं। वैसे नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा प्रबंध कर लिये गए हैं। प्रशासन ने अराजक तत्वों पर नजर रखने को विशेष टीमें बनायी हैं।

शरद ऋतु में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र महापर्व शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मंदिरों व देवी थानों पर पूजन के लिए पखवारे भर से चल रही तैयारियां को आयोजन समितियों ने गुरुवार को अंतिम रूप दिया। आयोजक चंदा आदि इकट्ठा कर पांडाल लगाने व देवी प्रतिमा लाने के लिए संबंधित स्थानों की रवाना हुए। कई जगह तो आयोजक आज से ही प्रतिमाएं लेकर गांवों की ओर रवाना हो गए। द्वितीया से प्रतिमाएं स्थापित करने का सिलसिला शुरू होगा जो सप्तमी तक चलेगा। अष्टमी शाम तक अलग-अलग मुहूर्तो में देवी प्रतिमाओं के पट खुल जाएंगे। वैसे नवरात्र को लेकर काली भवानी मंदिर, खैरा भवानी मंदिर, कौमारी माता मंदिर बहराइच रोड, बिंदेश्वरी माता मंदिर गल्ला मंडी, बेल्लही माता मंदिर बहराइच रोड, बिजली भवानी मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर उमरी, पटमेश्वरी देवी थान मेहनौन, मुंगरौल देवी थान मुजेहना, नंदा माता मंदिर, सरैया सम्मय थान, दुर्गा माता सिद्ध पीठ मंदिर कोल्हमपुर, आदि शक्ति मां भवानी मंदिर चौक कर्नलगंज, काली भवानी मंदिर गांधी नगर कर्नलगंज, वानगढ़ मंदिर मनकापुर सहित अन्य सभी देवी मंदिरों पर गुरुवार को पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप देने में आयोजक जुटे रहे।

इनसेट

तैयारियों पर चर्चा

- नगर पालिका परिषद में दुर्गा प्रतिमा पंडालों व रामलीला को लेकर बैठक हुई। नगर पालिकाध्यक्ष ने सभासद दिनेश कश्यप, अलंकार सिह, वंदना जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कमेटी ने सफाई निरीक्षकों व चार्ज सफाई नायकों की कमेटी गठित की है, जो शहर के पंतनगर, मालवीय नगर, रामलीला स्थल व वार्डो में पंडाल व मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था देखेगी। कमेटी में अध्यक्ष शहर के सफाई निरीक्षक काजी हासिम रसूल के साथ ही सफाई नायक सरफराज अहमद, रमेश भारती, नंदू वाल्मीकि, सुकई भारती को शामिल किया गया है।

इनसेट

दर्शन के लिए सुबह खुलेंगे पट

- देवी मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए सुबह छह बजे आरती के बाद पट खुल जाते हैं। दिन भर श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद देर शाम दस बजे मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है। वहीं गांवों के देवी थान पर स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पट द्वितीया से खुल जाता है।

इनसेट

मां के श्रृंगार से करें मनुहार

- देवी भक्त नवरात्र भर भोग लगाकर तथा मां का श्रृंगार कर मनुहार कर सकते हैं। मंदिर में भोग लगाने के लिए शाम को ही सामग्री उपलब्ध करानी होती है तब जा कर सुबह भोग लगता है। अगर कोई श्रद्धालु मां का श्रंगार कराना चाहता है तो उसे एक दिन पहले सामग्री उपलब्ध करानी होती है।

इनसेट

जेब करनी होगी ढीली

- नवरात्र पर श्रद्धालुओं को इस बार मंहगाई की मार से भी जूझना होगा। पिछले साल 180 रुपए किलो बिकने वाला गरी का गोला इस साल 240 रुपए तक बिका। पूजन सामग्रियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। यहीं नहीं फलाहार सामग्री भी लोगों के माथे की शिकन बढ़ा रही है। इन दिनों केला 35 से 40 रुपए किलो, सेब 80 से 100 रुपए किलो, आलू 30 से 35 रुपए किलो, मूंगफली का दाना 120 से 140 रुपए किलो, साबूदाना 60 से 80 रुपए किलो, रामदाना 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है। नारियल गोला 25 से तीस रुपए पीस मिल रहा है। टमाटर 40 रुपए किलो, नीबू पांच रुपए पीस बिक रहा है।

इनसेट

रखेंगे नजर

- केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री राकेश वर्मा का कहना है कि नगर क्षेत्र में 156 स्थानों पर प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है। समिति के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करके प्रयास किया जा रहा है। एक टोली का गठन किया जा रहा है। बजरंग मोबाइल टीम के पदाधिकारी हर पंडाल पर नजर रखेंगे।

इनसेट

कार्रवाई की मांग

- हियुवा के ब्लाक कर्नलगंज अध्यक्ष अवनीश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें नवरात्र के दौरान खुले में बिकने वाले मांस की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है। इधर हियुवा की बैठक काली भवानी मंदिर में हुई। जिसमें प्रशासन से सहयोग की अपील की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष शारदाकांत पांडेय, बब्बू दूबे, शिव शंकर पांडेय, अजय कांत पांडेय, सुनील दूबे, परवेश सहित अन्य मौजूद थे।

इनसेट

'' नवरात्र व दुर्गा पूजा समारोह को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी एसओ व एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में नजर रखने को कहा गया है। धारा 144 लागू कर दी गयी है। दुर्गा पूजा समितियों के साथ थाना स्तर पर बैठक कर ली गयी है, आवश्यक प्रबंध कर लिये गये हैं। ''

- राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम गोंडा

chat bot
आपका साथी