मनरेगा से 32561 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

1.10 अरब रुपये खर्च 85.32 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:39 PM (IST)
मनरेगा से 32561 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार
मनरेगा से 32561 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

गोंडा : मनरेगा के तहत जिले में 32561 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिले की 1054 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर 1.10 अरब रुपये खर्च किए गए। अभियान चलाकर जरूरतमंदों को रोजगार देने के निर्देश बीडीओ को दिए गए हैं।

सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना के दौरान मनरेगा ने श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। जिले के 32561 प्रवासी श्रमिक परिवारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 60398 कार्य शुरू कराए गए हैं, इनमें से 5099 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 1.11 अरब रुपये खर्च किए गए।

मनरेगा से कराए गए कौन से कार्य

- शौचालय व सोकपिट निर्माण, 11597 कार्य, पशु व बकरी शेड 9319, जल संरक्षण के 2176, वाटरशेड प्रबंधन 1025, सिचाई 4888, तालाब जीर्णोद्धार 1760, पौधारोपण 5374, भूमि सुधार 5944, समतलीकरण 2091, आवास के 4997, मत्स्य पालन 180, कृषि विभाग 13, समूह कार्य 5, सड़क, सीसी रोड़ व खडंजा निर्माण 4926, खेल मैदान 378, आपदा प्रबंधन 2415 कार्य, आंगनबाड़ी भवन के 889 शामिल हैं।

कार्रवाई की मांग

- झंझरी ब्लॉक के ग्राम मोकलपुर निवासी संदीप ने अफसरों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गांव में 20 वर्ष पूर्व लगा खड़ंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश में जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दी गई जानकारी: गोंडा : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के 3095 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महिलाओं को नवजात बच्चों की देखरेख के साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। केंद्रों पर बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। टीकाकरण, पोषाहार वितरण के बारे में भी जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी