डीएम बोले, सुविधा शुल्क लिया तो कार्रवाई तय

मंगलवार को मनकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कही। यहां कुल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 10:40 PM (IST)
डीएम बोले, सुविधा शुल्क लिया तो कार्रवाई तय
डीएम बोले, सुविधा शुल्क लिया तो कार्रवाई तय

गोंडा : अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील बनें और नैतिकता के आधार पर कार्य करें, जिससे पीड़ित व्यक्ति जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों के पास न जाए। सुविधा शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही हैं। प्रमाण मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह बातें जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने मंगलवार को मनकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कही।

मनकापुर: यहां कुल 89 शिकायतें आईं। समें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह, सीडीओ अशोक कुमार, सीएमओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ घनशयाम सागर, एसडीएम जेबी ¨सह सहित अन्य मौजूद रहे।

कर्नलगंज: तहसील दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र ने की। कुल 145 शिकायतें आईं, जिसमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीआइजी डॉ. राकेश ¨सह, एसडीएम रमाकांत वर्मा, सीओ जटाशंकर राव, तहसीलदार मिश्री ¨सह चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने सुनवाई की। वहीं, सुबह 10.15 बजे तक शिकायतों की सुनवाई के लिए केवल नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्त मौजूद थे, शेष सभी कुर्सियां खाली थीं। इससे शिकायतकर्ता इधर-उधर घूम रहे थे।

तरबगंज: तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीआरओ ने किया। समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई करते हुए उन्होंने निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। मौके पर 116 शिकायत मिलीं, जिनमें चार का निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार बृजमोहन, नायब इवेंद्र कुमार, सीओ केसी ¨सह सहित अन्य मौजूद रहे। सदर तहसील में सीओ महावीर ¨सह समेत अन्य अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और उसके निस्तारण का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी