शिक्षक कराता ज्ञान, संस्कार करता विकसित : मंडलायुक्त

(संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:34 AM (IST)
शिक्षक कराता ज्ञान, संस्कार करता विकसित : मंडलायुक्त
शिक्षक कराता ज्ञान, संस्कार करता विकसित : मंडलायुक्त

गोंडा : शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला पंचायत सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया। सभी 17 शिक्षा क्षेत्रों के 51 विद्यालयों के शिक्षक सम्मानित किए गए। कमिश्नर, डीएम, एडी व बीएसए ने उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त महेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक ज्ञान कराता है। संस्कार भी विकसित करता है।

इस बार विभाग ने एक ब्लॉक से तीन विद्यालय को चुना था, जिसमें शिक्षण कार्य कर रहे सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। वजीरगंज के मॉडल प्राथमिक विद्यालय चंदापुर की सहायक अध्यापक रीता मिश्रा, गरिमा मिश्रा, मनीष कुमार वर्मा, सुनील आनंद, रवि प्रताप सिंह, नीलम सिंह, प्रदीप चौहान सहित 300 शिक्षकों का सम्मान किया गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि अध्यापक बेहतर काम करें, उनका हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय मोहन वन ने कहा कि बेसिक शिक्षा में बदलाव हो रहा है। अध्यापकों ने गतिविधियां बढ़ाई हैं। बीएसए मनिराम सिंह ने पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी दी। जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्त, इरफान मोइन, ओमशंकर यादव, आनंद सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी