हरियाली, शादीघर का प्रस्ताव पास

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 11:22 PM (IST)
हरियाली, शादीघर का प्रस्ताव पास

गोंडा : दो करोड़ से नगर में मैरिज हाल व दो हजार चितवन के पौध लगेंगे। अनुपयोगी स्थानों पर दुकानें बनवाकर नगर पालिका परिषद नवाबगंज की आय बढ़ायी जाएगी। यह प्रस्ताव रविवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में पास हुए। बैठक में ईओ नजर नहीं आये। वह बीमार हैं।

जिले में नगर पालिका परिषद नवाबगंज को सुंदर व हरा भरा बनाने में बोर्ड के सदस्यों की राय नेक है। यही कारण है कि बोर्ड ने सर्वसम्मत से दो करोड़ से एक शादी घर बनाने का फैसला लिया जिससे निगम को आय और नागरिकों को शादी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। हर साल सैकड़ों शादियां एक दिन पड़ने से नगर में शादी के लिए जगह कम पड़ जाती है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। वर व वधु पक्ष को छोटे से स्थान पर शादी करनी पड़ती है और बेमौसम बरसात से व्यवस्था चौपट हो जाती है। इस समस्या से लोग निजात पा सकेंगे। दूसरी समस्या बेरोजगारी की है जिसके प्रति बोर्ड संवेदनशील दिखा जिसमें पुराने काजी हाउस (छुट्टा पशुओं को रखने का स्थान)पर दुकानें बनाकर बेरोजगारों को किराये पर देने का प्रस्ताव पास हुआ। यहां पर 18 दुकानें बनेंगी। पड़ाव मोहल्ले में आठ दुकानें बनेंगी। सामाजिक आर्थिक विसंगति को लेकर 1200 कंबल व शादी देने का प्रस्ताव पास हुआ। इसका समर्थन सीताराम, शयराबानों, सरिता सिंह, प्रतिमा मोदनवाल, विजय प्रताप सिंह, रमेश चौहान, मोनिका सोनी, अलपना सिंह ने किया। बैठक का संचालन डॉ अशोक सिंह ने किया।

नपाप की जमीन कब्जा मुक्त हो

गोंडा : नपाप नवाबगंज की बोर्ड बैठक में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग हुई जिसका सभी ने समर्थन किया। अतिक्रमण से नगर की सुंदरता खराब हो रही है।

chat bot
आपका साथी