कल तक कर रहे थे मनुहार,आज कोई नहीं सुनने वाला गोहार

-सोमवार को सीएम ने जाना था हाल दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा धनंजय तिवारी गोंडा मुख्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 10:28 PM (IST)
कल तक कर रहे थे मनुहार,आज कोई नहीं सुनने वाला गोहार
कल तक कर रहे थे मनुहार,आज कोई नहीं सुनने वाला गोहार

-सोमवार को सीएम ने जाना था हाल, दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा

धनंजय तिवारी, गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण को लेकर सोमवार को पंतनगर पीएचसी पर अधिकारियों का जमावड़ा रहा। टीकाकरण कराने से लेकर इलाज कर उन्हें दवाएं देने के लिए बीमार ढूंढे़ नहीं मिल रहे थे। सीएम की भृकृटि तन न जाए,इसलिए अधिकारी एक दिन पहले ही गांव-गांव जाकर लोगों की मनुहार कर रहे थे। साथ ही उन्हें सुविधाएं देकर स्वास्थ्य योजनाओं का बखान करने की सलाह दे रहे थे। कहीं कोई शिकायत न कर दे,इसके लिए पूरी व्यवस्था को चौकस कर दिया गया था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीएचसी का निरीक्षण किया और सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद सीएम चले गए लेकिन, उनके जाते ही स्थिति एकदम बदल सी गई। पंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दिन सन्नाटा छाया रहा। केवल स्वास्थ्य कर्मी संदीप तिवारी ही मौजूद रहा। अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का पता नहीं था। इलाज कराने आई राधिका देवी का दर्द भी सुनने वाला कोई नही था। उनके पति विश्नू ने बताया कि कल पूरे गांव में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी जाकर मनुहार कर रहे थे,लेकिन आज कोई हाल पूछने वाला नही मिला। इलाज कराने आए लल्लू को वापस लौटना पड़ा। उधर टीकाकरण भी बंद रहा। चिकित्साधिकारी डा.पाटला पांडेय का कहना है कि वैक्सीन न उपलब्ध होने के कारण टीकाकरण बंद है। वह गांव में निगरानी समितियों का पर्यवेक्षण करने आई हैं। सीएमओ डा.राधेशयाम केसरी ने बताया कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की गैर मौजूदगी के बारे में जवाब तलब किया जाएगा। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी