..तो इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं मतदान कर्मी

वरुण यादव गोंडा लोकतंत्र में सभी को मतदान का अधिकार है। लोस विधानसभा या पंचायत चुनाव हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:34 PM (IST)
..तो इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं मतदान कर्मी
..तो इस बार वोट डालने से वंचित रह सकते हैं मतदान कर्मी

वरुण यादव, गोंडा : लोकतंत्र में सभी को मतदान का अधिकार है। लोस, विधानसभा या पंचायत चुनाव हो, हर व्यक्ति को एक मत देने का अधिकार है। बीते चुनावों में मतदान कार्मिकों को वोट डालने का अवसर भी मिला है। लेकिन, इस बार परिस्थितियां बदली नजर आ रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के एक दिन में ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने के फैसले ने असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है। इस बार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मतदान कार्मिकों का वोट कैसे पड़ेगा, इसको लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी का कहना है कि अभी आयोग से मतदान कार्मिकों के मतदान को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है। इनसेट

कितने पदों पर होंगे पंचायत चुनाव

-01 जिला पंचायत

-16 क्षेत्र पंचायत

-1214 जिले में कुल ग्राम पंचायतें

-09 ग्राम पंचायतों में नहीं होंगे प्रधान व सदस्य के चुनाव

-1205 ग्राम पंचायतों में होंगे सभी पदों के लिए चुनाव

-1612 सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड

-15410 सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड

-65 सदस्य जिला पंचायत वार्ड

चुनाव कार्मिकों की स्थिति पर एक नजर

- 1587 जिले में मतदान केंद्र

- 4428 मतदेय स्थल

- 27000 कार्मिक

- 23028 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी

- 17712 कार्मिक कराएं चुनाव

- 15 हजार कार्मिक ग्रामीण क्षेत्र के

पहले चार चरण में होते थे पंचायत चुनाव

- जिले में पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में कराए जाते रहे हैं। जिस तहसील का कार्मिक रहने वाला है उस तहसील के चुनाव में उसे मत देने का अवसर दिया जाता था। इस बार एक चरण में चुनाव होने व संबंधित कर्मचारी के गृह तहसील में ड्यूटी न लगने के कारण ये दिक्कत आई है।

chat bot
आपका साथी