खाद्यान्न घोटाले में वांछित गोदाम प्रभारी गिरफ्तार

गोंडा: बहुचर्चित खाद्यान घोटाले में आरोपित एक और गोदाम प्रभारी (विपणन निरीक्षक) को क्राइम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:50 PM (IST)
खाद्यान्न घोटाले में वांछित गोदाम प्रभारी गिरफ्तार
खाद्यान्न घोटाले में वांछित गोदाम प्रभारी गिरफ्तार

गोंडा: बहुचर्चित खाद्यान घोटाले में आरोपित एक और गोदाम प्रभारी (विपणन निरीक्षक) को क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। घोटाले में शामिल तीन अन्य गोदाम प्रभारियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें छापेमारी कर रहीं हैं।

वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के एक निजी गोदाम में गत मई माह में करीब आठ हजार बोरी सरकारी खाद्यान बरामद हुआ था। मामले की विवेचना कर रही क्राइम ब्रांच की टीम पूर्व में तत्कालीन झंझरी व तरबगंज ब्लॉक के गोदाम प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल चुकी है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि बभनजोत ब्लॉक के तत्कालीन गोदाम प्रभारी संजय शुक्ल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि संजय ने अप्रैल व मई माह में बभनजोत ब्लॉक के लिए आवंटित सरकारी राशन में से खाद्यान माफिया से मिली भगत कर 3100 बोरी गेहूं व 1400 बोरी चावल बेच दिया था। इतना ही नहीं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राशन का वितरण भी दर्शा दिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी