ट्रक सहित जिदा जल गया चालक

खाली सिलिडर उतारकर लौट रही ट्रक पहले से गिरे बिजली के तार की चपेट आने से धूधूकर जल उठी। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई और ट्रक जल गया। घटना की सूचना पर पुलिस चौकी लकड़मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह ने मौके पहुंचक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:20 PM (IST)
ट्रक सहित जिदा जल गया चालक
ट्रक सहित जिदा जल गया चालक

गोंडा : गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरने से ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक समेत चालक जिदा जल गया। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ। चालक मैनपुरी जिले का रहने वाला था।

गोरखपुर खाली सिलिडर उतारकर ट्रक लेकर चालक वापस आ रहा था। रात करीब डेढ़ बजे जब वह फोरलेन स्थित लोलपुर गांव के सामने पहुंचा तो वहां बिजली का टूटकर गिरा था। तार ट्रक छूने की वजह से आग लग गई। इस बीच चालक नीचे उतरा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा तो वह भी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि चालक ट्रक में अकेला था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। ड्राइविग लाइसेंस के जरिए मृत चालक की पहचान उमेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (40) निवासी पांडेय पेट्रोल पंप देवर, मैनपुरी के रूप में हुई।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीड़ित परिवारजन को मामले की सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी