बस्ती में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित

ग पर बुधवार की रात मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। ट्रैक उखड़ने तथा इलेक्ट्रिक तार टूट जाने से गोविदनगर रेलवे स्टेशन से मनकापुर स्टेशन तक अप ट्रैक कई घंटे बाधित हो गया।जिससे कई ट्रेनें विलंब से गंतव्य स्थानों पर रवाना हुईं। मनकापुर रे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:08 AM (IST)
बस्ती में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित
बस्ती में बेपटरी हुई मालगाड़ी, ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित

गोंडा : बस्ती में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी हो गए। इसका असर गुरुवार को कई ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। डाउन लाइन (लखनऊ से गोरखपुर रूट) पर जाने वाली ट्रेनें खड़ी रह गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि बस्ती यार्ड में प्रवेश कर रही मालगाड़ी के छह वैगन पटरी से उतर गए। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। जंक्शन से डाउन लाइन पर होकर जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़, त्रिवेंद्रम-गोरखपुर व एलटीटी-गोरखपुर का संचालन प्रभावित हुआ।

मनकापुर: मनकापुर, गोविदनगर रेलवे स्टेशन से मनकापुर स्टेशन तक अप ट्रैक कई घंटे बाधित रहा। इससे कई ट्रेनें विलंब से गंतव्य को रवाना हुईं। मनकापुर रेलवे जंक्शन पर गोरखधाम, अमृतसर-साहरसा, जन साधारण, कुशी नगर, बाघ, वैशाली, ब्रांदा व गरीब रथ ट्रेनें 20-30 मिनट तक खड़ी रहीं। इससे यात्री हलकान हुए। गुरुवार की दोपहर बाद सिगल ट्रैक पर ब्लॉक दे-देकर मनकापुर से गोविद नगर तक ट्रेनें चलाई गईं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

सत्याग्रह एक्सप्रेस रही निरस्त

गोंडा : जंक्शन से होकर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को निरस्त रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आम्रपाली, मुजफ्फरपुर-बांद्रा व जम्मूतवी निर्धारित समय से विलंब से पहुंची।

chat bot
आपका साथी