माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने को बनी मॉनिटरिग सेल

ीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीीी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:51 PM (IST)
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने को बनी मॉनिटरिग सेल
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने को बनी मॉनिटरिग सेल

गोंडा : माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच कराने जा रहा है। इसके लिए क्वालिटी मॉनिटरिग सेल का गठन किया गया है। डीआइओएस की अध्यक्षता में बनी छह सदस्यीय टीम स्कूलों में जाकर अनुश्रवण करेगी। विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी हासिल करेगी। बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी।

जनपदीय सेल के सदस्य शैक्षिक संवर्धन के लिए प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से विचार विमर्श करेंगे। उनको पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से पढ़ाने का सुझाव देंगे। स्कूलों में गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा फल में सुधार के लिए पठन-पाठन को और अधिक प्रभावी बनाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। टीम को निरीक्षण व अनुश्रवण आख्या मंडलीय सेल को उपलब्ध करानी है। इसके लिए माह की पहली व 16 तारीख निर्धारित की गई है। इनको किया गया शामिल

- मॉनिटरिग सेल में जिला विद्यालय निरीक्षक अध्यक्ष व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज व जीआइसी के एक प्रवक्ता को सदस्य नामित किया गया है। मॉनिटरिग सेल के कर्तव्य व दायित्व

- स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों को परखना।

- विद्यालयों में दो से तीन घंटे रुककर अनुश्रवण करना।

- पठन-पाठन के संबंध में रणनीति बनाना व शिक्षकों को सुझाव देना।

- स्कूलों शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने की कार्ययोजना को लागू कराना।

- निरीक्षण के फीडबैक प्राप्त कर बेहतर शैक्षिक वातावरण का सृजन करना।

- विद्यालयों में निर्धारित शैक्षिक पंचांग को लागू कराना।

- खेलकूद, स्काउट, एनएसएस व रेडक्रॉस आदि गतिविधियों को परखना। - विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिल रहा या नहीं, इसे जानने के लिए सेल का गठन किया गया है। टीम विद्यालयों में जाकर अनुश्रवण करेगी। शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का प्रोत्साहित किया जाएगा।

- अनूप कुमार, डीआइओएस।

chat bot
आपका साथी