जेसीबी से मकान ढहाने पर विवाद

गोंडा : मंगलवार को जेसीबी से एक मकान का आधा हिस्सा गिरा दिया गया, जिसे लेकर काफी हो-हल्ला हुआ। इस मा

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 11:29 PM (IST)
जेसीबी से मकान ढहाने पर विवाद

गोंडा : मंगलवार को जेसीबी से एक मकान का आधा हिस्सा गिरा दिया गया, जिसे लेकर काफी हो-हल्ला हुआ। इस मामले में एक पूर्व विधायक का नाम आ रहा है।

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन का है। यहां पर मंगलवार की शाम को एक मकान को जेसीबी से ढहाया जाने लगा। इस पर वहां रहने वाली महिला ने विरोध किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट चतुर्भुजी गुप्त, उपजिलाधिकारी सदर लव कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर मान सिंह गौर मौके पर पहुंचे। हालांकि उस वक्त तक वहां से जेसीबी हट चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। नगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की लिखित तहरीर नहीं मिली है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामला किससे संबंधित है, यह पता नहीं है। आज लेखपाल नहीं था, कल पहले पैमाइश कराई जाएगी फिर कोई निर्णय होगा।

chat bot
आपका साथी