गैस चालित वाहनों से नौनिहालों को करा रहे खतरनाक सफर

गोंडा : यदि आपका बच्चा वैन आदि से स्कूल जा रहा तो सावधान रहिए। यहां खर्च कम करने के लिए गैस से वाहनो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:02 AM (IST)
गैस चालित वाहनों से नौनिहालों को करा रहे खतरनाक सफर
गैस चालित वाहनों से नौनिहालों को करा रहे खतरनाक सफर

गोंडा : यदि आपका बच्चा वैन आदि से स्कूल जा रहा तो सावधान रहिए। यहां खर्च कम करने के लिए गैस से वाहनों को संचालित किया जा रहा है। ये अनफिट वाहन हैं, जिससे लाडले का सफर कराना खतरनाक हो सकता है। मंगलवार को परिवहन विभाग की विशेष चे¨कग अभियान में शहर के एक बड़े स्कूल के पांच वाहन गैस से चलते पाए गए। विभाग ने इनको सीज कर चालक पर जुर्माना लगाया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि सुबह शहर में स्कूली वैन की चे¨कग की गई। गोंडा-फैजाबाद रोड पर वाहनों की चे¨कग के दौरान बच्चों को स्कूल ला रहे वाहनों को रोका गया। इनमें सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इनमें फ‌र्स्ट एड बाक्स से लेकर अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर व सीसीटीवी आदि नहीं लगे हुए थे। जिस वाहन में बच्चे बैठे थे उसे गैस से संचालित किया जा रहा था। वाहनों को सीज कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस तरह के वाहनों का संचालन कराने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी