बजट बढ़ा, स्वच्छता पर खर्च होगा दस फीसद धन

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल भवनों की रंगाई-पुताई व मरम्मत आदि को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:18 PM (IST)
बजट बढ़ा, स्वच्छता पर खर्च होगा दस फीसद धन
बजट बढ़ा, स्वच्छता पर खर्च होगा दस फीसद धन

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल भवनों की रंगाई-पुताई व मरम्मत आदि को लेकर राज्य परियोजना कार्यालय से धनराशि आवंटित कर दी गयी है। जिले को 12 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इसमें दस फीसद धनराशि स्वच्छता पर खर्च की जानी है। स्कूलवार बजट आवंटन को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने स्कूलों को दिए जाने वाले बजट में बढ़ोत्तरी कर दिया है। इसमें प्रति स्कूल कम से कम 12 हजार 500 रुपये आवंटित किए जाएंगे। इससे रंगाई-पुताई, भवन मरम्मत, पें¨टग, स्टेशनरी, टाट पट्टी आदि की खरीद होगी। विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से धनराशि खर्च होगी। जिसमें अनियमितता पर कार्रवाई की व्यवस्था की गयी है।

स्वच्छता के लिए सामग्रियों की होगी खरीद : स्वच्छता को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। अध्यापकों को आवंटित बजट का दस फीसद स्वच्छता से संबंधित सामग्री की खरीद पर खर्च करना है। इसमें हाथ होने के साबुन, पांच लीटर फिनायल, दस किलो चूना, दो-दो बाल्टी व मग, चार-चार कूड़ादान व झाडू, दो टॉयलेट ब्रश, पांच लीटर टॉयलेट क्लीनर व दो नेलकटर की खरीद करनी है।

जारी की गई धनराशि : सरकार ने पूर्व में जारी किए जाने वाले बजट में बढ़ोतरी कर दी है। अब छात्र संख्या के हिसाब से स्कूलों को रुपये का आवंटन किया जाएगा। जिसमें 15 छात्र संख्या होने पर 12 हजार 500 रुपये, 100 तक 25 हजार, 250 तक 50 हजार, 250 से अधिक छात्र होने पर 75 हजार व एक हजार से अधिक छात्र संख्या होने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

बोले जिम्मेदार

- समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना कार्यालय से धनराशि आवंटित कर दी गयी है। जिसे जल्द ही स्कूलों को भेज दिया जाएगा। जिससे रंगाई-पुताई के साथ ही स्वच्छता आदि की व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

- मनिराम ¨सह, बीएसए

chat bot
आपका साथी