राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी

जैसे-जैसे मतगणना का रुझान आता गया कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता गया। जीत का सूचना मिलते ही समर्थक खुशी से झूमने लगे। वहीं मनकापुर स्थित राजा भइया के आवास पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा। सांसद भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 11:28 PM (IST)
राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी
राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी

गोंडा : समय-4.10 बजे। स्थान-सरकुलर रोड स्थित भाजपा कार्यालय। जैसे ही लोकसभा चुनाव की मतगणना का परिणाम आया, भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही नारेबाजी करते हुए सड़क पर आए। ढोलक बजाने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने हर हर मोदी, घर-घर मोदी, राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी, मोदी है तो मुमकिन है आदि नारे लगाए। जीत की खुशी में कार्यकर्ता ढोलक की थाप पर थिरकते हुए नजर आए। भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान डा. रंजन शर्मा, नीलू पासवान, जसवंतलाल सोनकर, विष्णु प्रताप शुक्ल, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे। इनसेट

समर्थकों ने दी बधाई

-कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह के जीत की हैट्रिक लगाने पर बधाई देने वाले समर्थकों का जमावड़ा विष्णुपुरी कॉलोनी स्थित गोनार्द लॉन में लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री विधायक सदर प्रतीक भूषण शरण सिंह, पल्टूराम, प्रेमनरायन पांडेय, बावन सिंह आदि ने सांसद को जीत की बधाई दी। वहीं, जयमहल स्थित कार्यालय में गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया को जीत पर विधायक विनय द्विवेदी, प्रभात वर्मा आदि ने बधाई दिया। कार्यालय हो या आवास, हर जगह उल्लास

-जीत का उल्लास भाजपा कार्यालय लेकर निर्वाचित सांसदों के घर तक दिखा। सुबह से ही कैसरगंज लोकसभा के समर्थक विश्नोहरपुर स्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर आने लगे थे। जैसे-जैसे मतगणना का रुझान आता गया, कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता गया। जीत की सूचना मिलते ही समर्थक खुशी से झूमने लगे। वहीं, मनकापुर स्थित राजा भइया के आवास पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा। सांसद भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए दिखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी