गर्भवती समेत छह ने जीती कोरोना से जंग, दो और मिले पॉजिटिव

कोरोना कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 42 क्वारंटाइन संसू खरगूपुर गोंडा तीन दिन भीतर दोबारा एक युवक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की खोजबीन शुरू हो गई। पॉजिटिव पाया गया युवक 24 मई को मुंबई से चार अन्य साथियों के साथ आया था। सीएचसी पर जांच कराने पहुंचे चार में से दो को जिला मुख्यालय भेजा गया था। यहां पर उसका सैंपल लेने के बाद दोनों को क्वारंटाइन कराया गया था। एक युवक पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करा दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि इससे पहले रविवार को भी क्षेत्र के एक गांव में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। यहां पर उसके संपर्क में आए 42 लोगों को पृथ्वीनाथ बालिका इंका में क्वारंटाइन करा दिया गया है। गांव में रास्तों पर बैरीकेडिग कर दी गई है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इनसेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:05 AM (IST)
गर्भवती समेत छह ने जीती कोरोना से जंग, दो और मिले पॉजिटिव
गर्भवती समेत छह ने जीती कोरोना से जंग, दो और मिले पॉजिटिव

गोंडा: जिले में गत 24 घंटे के भीतर कोरोना के छह मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने इनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। तापमान सामान्य मिलने के बाद 14 दिनों के होम क्वारंटाइन की हिदायत देते हुए घर भेज दिया।

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि शहर के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कोरोना संक्रमित दिल्ली से आई गर्भवती की दोबारा जांच कराई गई। रात में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती पांच अन्य कोरोना मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इन्हें अलग-अलग चिकित्सकों की टीम से जांच कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्वस्थ मरीजों को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई है। कर्मियों ने ताली बजाकर उन्हें अस्पताल से विदाई दी है। इनसेट

कराए गए भर्ती

- मंगलवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। खरगूपुर क्षेत्र का एक युवक मुंबई से आया था, जबकि दूसरा पंड़रीकृपाल क्षेत्र का है। संबंधित के संपर्क में आए लोगों की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य टीमों को गांव में भेजा गया है। जिले में वैसे कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है। इसमें से 24 का इलाज चल रहा है। इनसेट

घरों पर लगाएं पोस्टर

- होम क्वारंटाइन के लिए जा रहे लोगों के घरों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। संबंधित अधीक्षकों के माध्यम से यह जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। साथ ही सर्वे भी किया जा रहा है, जिसमें होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के परिवारजनों का पूरा विवरण जुटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी