बिटिया की रचाओ शादी, 65 हजार रुपये मिलेगी सरकारी इमदाद

तमवन पपपप पपपप तमवन पपपप पपपप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 11:27 PM (IST)
बिटिया की रचाओ शादी, 65 हजार रुपये मिलेगी सरकारी इमदाद
बिटिया की रचाओ शादी, 65 हजार रुपये मिलेगी सरकारी इमदाद

गोंडा : मजदूरों की बेटियों का हाथ पीले करने के लिए श्रम विभाग मंडल मुख्यालय पर सामूहिक विवाह का आयोजन करेगा। ये कार्यक्रम एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर होगा। सामूहिक विवाह समारोह में 551 जोड़े की शादी रचाने का लक्ष्य तय किया गया है। श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। बेटियां के खाते में शादी अनुदान के रूप में 65 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इसके अलावा वर-वधू को पोशाक के लिए पांच-पांच हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे। सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए प्रत्येक जोड़े पर सात हजार रुपये खर्च होंगे। इनसेट

क्या है पात्रता शर्त

- आवेदक श्रम विभाग में कम से कम 100 दिन पूर्व पंजीकृत हो। वर की आयु 21 वर्ष व कन्या की आयु 18 वर्ष से कम न हो। वर-कन्या की पूर्व में शादी न हुई हो। आवेदक को पंजीकरण प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधारकार्ड, परिवार रजिस्टर नकल व आयु प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनापत्ति भी देनी होगी। डीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

- श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। डीएम डा. नितिन बंसल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल रचना केसरवानी ने बताया कि प्रचार वाहन सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भेजा जाएगा। जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

- श्रम विभाग की श्रम योगी मानधन, व्यापारी मानधन योजना व अन्य योजानाओं से संबंधित जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित से संपर्क कर सकता है। इसके लिए उनका मोबाइल नंबर 9140075159 सार्वजनिक किया गया है।

chat bot
आपका साथी