राशन कार्ड न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोंडा : राशनकार्ड न बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:20 PM (IST)
राशन कार्ड न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राशन कार्ड न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोंडा : राशनकार्ड न बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कर्रवाई की मांग की। मामला परसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुल्लापुर तरहर का है। यहां मीरपुर मजरे के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां आई कुसुम, श्यामा, मालती, जुगरा, राधा, श्यामावती ने बताया कि पात्र गृहस्थी, अंत्योदय आदि योजनाओं के तहत कोई कार्ड गांव में नहीं बनाया गया है। जब इस संबंध में सचिव व लेखपाल से कहा गया तो उन्होंने बताया कि कार्ड प्रधान के कहने पर बनेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि राशनकार्ड बनाने में गड़बड़ी की जा रही है। पात्रों को वंचित करके अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इससे पूर्व विकास भवन में सीडीओ दिव्या मित्तल से भी शिकायत दर्ज कराई। डीएम जेबी ¨सह ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी