अस्वच्छ शौचालय पर 80 को मिली नोटिस

गोंडा: नगर पालिका परिषद ने शहरी इलाकों का सर्वे कराकर अस्वच्छ शौचालयों के मामलों में कार्रवाई तेज कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 11:30 PM (IST)
अस्वच्छ शौचालय पर 80 को मिली नोटिस
अस्वच्छ शौचालय पर 80 को मिली नोटिस

गोंडा: नगर पालिका परिषद ने शहरी इलाकों का सर्वे कराकर अस्वच्छ शौचालयों के मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है। इसकी जद में आए 80 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिन के भीतर ऐसे शौचालय को बंद करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बलवीर ¨सह यादव ने बताया कि बुधवार को मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी एवं फव्वारा चौराहे के निकट सरदार पेट्रोल पंप के सामने नाला सफाई का कार्य आरंभ करा दिया गया है। बरसात से पहले ही नगर के सभी नालों की साफ सफाई करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इमामबाड़ा स्थित कांशीराम कालोनी में वाटर सप्लाई की पाइप लाइन की लीकेज को भी ठीक करा दिया गया है। कालोनी के चारों ओर सफाई के लिए संबंधित सफाई नायकों को निर्देश दिया गया है। इधर डीएम जेबी ¨सह, सीडीओ दिव्या मित्तल सहित अन्य अधिकारियों की टीम बुधवार को अंबेडकर चौराहे पर के समीप स्थित मलिन बस्ती का हाल देखने पहुंची। यहां पर पता चला कि नाली चोक होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था चौपट है। जिस पर डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया है कि जेसीबी लगवाकर नाली की साफ सफाई कराई जाए।

chat bot
आपका साथी