खेती के मंच पर सियासी 'दस्तक'

गोंडा: रबी उत्पादकता गोष्ठी में इस बार मंच तो खेती का होगा, लेकिन दस्तक सियासी होगी। चुनावी मौसम में

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 11:01 PM (IST)
खेती के मंच पर सियासी 'दस्तक'

गोंडा: रबी उत्पादकता गोष्ठी में इस बार मंच तो खेती का होगा, लेकिन दस्तक सियासी होगी। चुनावी मौसम में पहली बार गोष्ठी में प्रधानों के साथ ही ब्लॉक प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं। कृषि निदेशालय ने प्रत्येक जिले के प्रगतिशील किसान के साथ ही प्रधान व ब्लॉक प्रमुख को कार्यक्रम में बुलाया है। गोष्ठी 3 अक्टूबर को कृषि निदेशालय के प्रेक्षागृह में आयोजित होगी। रबी की बोवाई को लेकर सरकारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसान अक्टूबर माह से ही खेतों को तैयार करना शुरू कर देते हैं। कृषि विभाग किसानों को अनुदान पर प्रमाणित बीज के साथ ही उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराता है। किसानों को खेती से जुड़ी नई जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए राज्य, मंडल, जिला व ब्लॉक स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जाती हैं। कृषि विभाग ने 3 अक्टूबर को लखनऊ स्थित प्रेक्षागृह में रबी उत्पादकता गोष्ठी 2016 आयोजित करने का फैसला किया है। कृषि निदेशक ने 21 सितंबर को पत्र भेजकर गोष्ठी में गोंडा समेत सूबे के सभी जिलों से एक प्रगतिशील किसान, दो प्रधान व दो ब्लॉक प्रमुख के साथ ही जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय अधिकारियों को बुलाया गया है।

'राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 3 अक्टबूर को लखनऊ में आयोजित की गई है, इसमें पहली बार प्रधान व ब्लॉक प्रमुख भी आमंत्रित किए गए हैं। उप निदेशक कृषि को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।'

-आरसी शुक्ल, संयुक्त निदेशक कृषि

chat bot
आपका साथी