सुधर जाओ डीपीओ साहब वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहो

गोंडा: हौसला पोषण योजना को लेकर अफसर ¨ढढोरा तो पीट रहे हैं, लेकिन संचालन की बात तो दूर गांव लोगों को

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 11:28 PM (IST)
सुधर जाओ डीपीओ साहब वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहो

गोंडा: हौसला पोषण योजना को लेकर अफसर ¨ढढोरा तो पीट रहे हैं, लेकिन संचालन की बात तो दूर गांव लोगों को योजना का नाम तक नहीं पता है। इसका खुलासा शनिवार को डीएम की चौपाल में हुआ है। संबंधित अधिकारी को दस दिन में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएम आशुतोष निरंजन ने विकास खंड रुपईडीह की ग्राम पंचायत गौसिहा, मनोहरजोत व भुलईडीह में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। गौसिहा में समीक्षा के दौरान जब ग्रामीणों से हौसला पोषण योजना के बारे में पूछा गया तो लोगों ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। नाराज डीएम ने चौपाल में मौजूद सीडीपीओ व डीपीओ को फटकार लगाते हुए दस दिनों के भीतर कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया है, ऐसा न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान मजरा मल्लापुर एवं भवनियापुर में विद्युतीकरण का कार्य न होने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक माह के भीतर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराने निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीएम ने ग्राम पंचायत के नउवा गांव को ओडीएफ के लिए चयनित करने की घोषणा करते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि अक्टूबर माह के अंत तक ग्राम पंचायत को हर हाल में खुले में शौच से मुक्त किया जाय। एसपी सुधीर कुमार ¨सह ने जनसामान्य को 1090 व 100 नंबर के महत्व के बारे में बताया और लोगों का आहवान किया कि पुलिस का सहयोग करें। चौपाल में एसडीएम सदर जगदीश ¨सह, सीएमओ डा. अमर ¨सह कुशवाहा, पीडी वीरपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी