प्राथमिकता सूची नहीं मिली तो शून्य हो जाएगा लक्ष्य

गोंडा: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अगर लाभार्थियों की प्राथमिकता सूची नहीं उपलब्ध कराई गई

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 11:21 PM (IST)
प्राथमिकता सूची नहीं मिली तो शून्य हो जाएगा लक्ष्य

गोंडा: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अगर लाभार्थियों की प्राथमिकता सूची नहीं उपलब्ध कराई गई तो संबंधित ब्लॉक का लक्ष्य शून्य हो जाएगा। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने 24 अगस्त तक अंतिम मौका देते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है। सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत गणना की सूची में शामिल दर्ज बेघर गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है। ग्राम पंचायतवार लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन कराकर अपात्रों का नाम सूची से हटाने, वर्गवार लाभार्थियों की सूची खुली बैठक में पास कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए थे। लाभार्थियों की प्राथमिकता सूची तैयार कराकर हार्डकॉपी व सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने को कहा गया था। परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरपाल ने बताया कि अभी तक किसी भी ब्लॉक से सूची नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विकासखंड तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज, नवाबगंज, कर्नलगंज, परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ, झंझरी, पंड़रीकृपाल, मुजेहना, इटियाथोक, रुपईडीह, मनकापुर, छपिया व बभनजोत के खंड विकास अधिकारियों से 24 अगस्त तक प्राथमिकता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित अवधि में सूची उपलब्ध न कराने वाले ब्लॉकों का लक्ष्य शून्य मान लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी