बिजली खंभे दुर्घटनाओं को दे रहे दावत

गोंडा: करोड़ों की लागत से शहर में सड़कों को चौड़ा कर दिया गया, लेकिन पटरी पर लगे बिजली के खंभे नहीं हट

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 11:57 PM (IST)
बिजली खंभे दुर्घटनाओं को दे रहे दावत

गोंडा: करोड़ों की लागत से शहर में सड़कों को चौड़ा कर दिया गया, लेकिन पटरी पर लगे बिजली के खंभे नहीं हटे। जिससे अब यह दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। एक रोडवेज, एक कार इन खंभों से भिड़ चुकी है।

शहर की सड़कों का चौड़ीकरण अरसे से नहीं हुआ, लेकिन इधर एक साल से सड़क की पटरी का चौड़ीकरण मंजूर हुआ। इसमें आयुक्त आवास से बाईपास बहराइच रोड तक सड़क चौड़ी कर दी गई, लेकिन जेल रोड के खंभे पीछे नहीं किए गए। आरटीओ कार्यालय के सामने अक्सर वाहन बिजली खंभों से भिड़ जाते हैं। शास्त्री कालेज चौराहा पर चर्च के सामने लोहे का खंभा लगा है, जिससे रोजाना कोई न कोई भिड़ जाता है। इन खंभों की वजह से फुटपाथ का उपयोग पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। इससे फुटपाथ की सुंदरता खत्म होती जा रही है। बहराइच रोड बस स्टेशन के पास नवनिर्मित फुटपाथ पर जगह-जगह बिजली पोल लगे हैं, जिससे वाहन खड़ा करने में परेशानी होती है। प्रशासक त्रिलोकी ¨सह का कहना है कि इन सड़कों की पटरी का चौड़ीकरण हुआ है। पोल हटाने की बात कार्ययेाजना में शामिल नहीं थी। इससे पोल हटाने के लिए कोई धनराशि बिजली विभाग को नहीं दिया जा सका।

क्या कहते अधिशासी अभियंता

गोंडा : अधिशासी अभियंता आरएस भाष्कर का कहना है कि बिजली खंभा हटाने के लिए विभाग को पैसा मिले तो प्राक्कलन तैयार कर खंभे हटाये जा सकते हैं। विभाग को जब धनराशि मिलेगी तभी खंभा हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी