जीप की टक्कर से छात्र की मौत, प्रदर्शन

गोंडा: गुरुवार की सुबह डेहरास चौराहे के पास बेलसर की तरफ तेज रफ्तार में आ रही जीप ने 11 वर्षीय छात्र

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 11:32 PM (IST)
जीप की टक्कर से छात्र की मौत, प्रदर्शन

गोंडा: गुरुवार की सुबह डेहरास चौराहे के पास बेलसर की तरफ तेज रफ्तार में आ रही जीप ने 11 वर्षीय छात्र को ठोकर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बेलसर-परसपुर मार्ग को जाम कर दिया। एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। पुलिस ने जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेहरास करहिया गांव निवासी रमेश पासवान का 11 वर्षीय पुत्र बबलू उर्फ शुभम तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में सातवीं का छात्र है। गुरुवार को वह पढ़ने गया था। कॉलेज में पो¨लग पार्टी रुकी होने के कारण छुट्टी थी। वह अपने घर लिए वापस चल दिया। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब डेहरास चौराहे के पास बेलसर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही जीप ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनकर मां प्रेमा चीत्कार करती हुई मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगो ने बेलसर-परसपुर मार्ग जाम कर दिया। दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर एसडीएम वीके ¨सह, सीओ कर्नलगंज मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता रमेश की तहरीर पर जीप चालक पार्थ त्रिपाठी निवासी पोखरा परसदा थाना तरबगंज के मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जीप को कब्जे में लेकर चालक को गिर?फ्तार कर लिया है।

टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत

गोंडा : नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर ठाकुरद्वारा के पास (22) वर्षीय युवक को टैंकर ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर कोतवाली को सूचना दी गई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी