फुटपाथ पर सामान, सड़क पर चले आवाम

गोंडा : जिगर इंटर कॉलेज से फैजाबाद बाइपास मार्ग तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण हो चुका है। प

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 11:31 PM (IST)
फुटपाथ पर सामान, सड़क पर चले आवाम

गोंडा : जिगर इंटर कॉलेज से फैजाबाद बाइपास मार्ग तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण हो चुका है। पैदल चलने वालों को सड़क के बीचोबीच होकर निकलना पड़ रहा है। इससे उन लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा दिक्कतें विकलांगों, बुर्जुगों व छात्राओं को होती है जिन्हें सड़क पर चलने में परेशानी होती है। कारण वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति बनी रहती है। बावजूद प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। इन अधिकारियों को पैदल चलने वालों की पीड़ा नहीं दिख रही है।

हटवाइए अतिक्रमण मिले निजात

-आशिमा कमल का कहना है कि जिगर इंटर कॉलेज से फैजाबाद बाइपास मार्ग तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकान संचालकों ने अपने सामान रखे हुए हैं। सड़क पर वाहनों के आवागमन से उन लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इससे काफी समय लग जाता है। कॉलेज पहुंचने में देरी हो जाती है। यदि प्रशासनिक अधिकारी फुटपाथ का निर्माण करवाकर उसे खाली करा दे तो उन लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।

-अनामिका वर्मा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना मुनासिब नहीं समझा। इससे स्थिति बद से बदतर होती चली गई। उन लोगों की राह में अतिक्रमण बाधा हो गया है। सड़क पर चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

-अनीता मंडल का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को सड़क के निर्माण के साथ-साथ फुटपाथ के बारे में सोचना चाहिए। फुटपाथ पर रोजाना पांच से सात सौ लोगों का आवागमन होता है। सबसे ज्यादा दिक्कतें महिलाओं व छात्राओं को होती है जो सड़क पर वाहनों के निकलने तक अपनी बारी का इंतजार करती है। उन लोगों को सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

-मोनिका का कहना है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से पेश आना चाहिए। अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देना चाहिए। ताकि फुटपाथ पर अतिक्रमण से एक बार जरूर सोंचे। प्रशासनिक अधिकारी थोड़ी से भी कार्रवाई कर दे तो उनकी अतिक्रमण करने की हिम्मत नहीं होगी। अब समय आ गया है कि सभी लोग फुटपाथ खाली कराने के लिए आवाज उठाएं ताकि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को नींद से जगाया जा सके।

बन रहे फुटपाथ

गोंडा : जागरण अभियान ये फुटपाथ हमारा है के प्रकाशन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नींद टूटी। शहर के अधिकांश मार्गों के किनारे फुटपाथ की मरम्मत शुरू हो गई है। फुटपाथ को नए सिरे से बनाया जा रहा है। फुटपाथ बनने से काफी जगह हो गई है। पखवारे भर के भीतर फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात मिल जाएगी।

सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण शुरू हो गया है। जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण हो चुके हैं वहां काम तेजी से शुरू कराया जा रहा है। दुकान संचालकों को अपनी दुकान के भीतर सामान रखने की हिदायत दी गई है। बावजूद वह मनमानी से बाज नहीं आ रहे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। ''

एके शुक्ल

सिटी मजिस्ट्रेट, गोंडा

chat bot
आपका साथी