कर्नलगंज घटना में शक के घेरे में पुलिस

गोंडा : जिस युवती का अ‌र्द्धनग्न शव सूनसान इलाके में मिला था, उसकी मौत दम घुटने से हुई थी। माना जा र

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:20 PM (IST)
कर्नलगंज घटना में शक के घेरे में पुलिस

गोंडा : जिस युवती का अ‌र्द्धनग्न शव सूनसान इलाके में मिला था, उसकी मौत दम घुटने से हुई थी। माना जा रहा है कि हत्या करने वालों ने उसका मुंह किसी कपड़े से दबाया होगा, जिससे उसकी सांसें थम गईं। इस पूरे मामले में कर्नलगंज पुलिस की लापरवाही को भी एसपी राजेश पांडेय ने गंभीरता से लिया है। कर्नलगंज कोतवाल की भूमिका की जांच एएसपी आरके ¨सह करेंगे।बीते कल गांधी नगर मोहल्ला स्थित देशी शराब ठेका के पास 22 वर्षीय युवती का नग्न शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने मृतका को अ‌र्द्धविक्षिप्त बताकर मामले से पहले तो पल्ला छुड़ाना चाहा। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मृतका का पंचनामा कर शव उसकी मां को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। आसपास के लोगों ने दबाव बनाया तो जिम्मेदार अधिकारियों ने दो टूक कहा कि युवती की मां शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहती थी, इसलिए शव उसे दे दिया गया। लेकिन“उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का अंत्य परीक्षण करवाने का निर्देश दिया। 11 घंटे के बाद पुलिस पुलिस उसे अंत्य परीक्षण के लिए मुख्यालय लाई। मृतका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने बुधवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाए उसे शव को अंतिम संस्कार करने के लिए दे दिया। जब वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही थी, तभी पुलिस पहुंच गई और शव को ले आई। गुरुवार को मृतका की मां ने दी गई तहरीर में कहा कि उसकी पुत्री की शादी थाना कौड़िया बाजार हरदाही साईं तकिया गांव में हुआ था। एक माह पूर्व वह अपने ससुराल जाने के लिए यतीम खाना चौराहे पर एक जीप में बैठ चुकी थी। नगर के ही कुछ दबंग किस्म के लोग वहां पहुंच गये और उसे जबरन जीप से उतार लाये। उसके बाद उसे प्रतिदिन प्रताड़ित करते रहे। दो दिन पूर्व उसे ससुराल भेजने को कहा था। उसकी पुत्री की हत्या की गई है। इस मामले में छह से अधिक लोग शामिल हैं। उसने आरोप लगाया है कि नगर के ही दो व्यक्तियों ने घटना स्थल पर उससे सादे कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया था। इस तहरीर के बाद पुलिस की कार्यशैली खुलकर सामने आ गई है। पुलिस ने यदि संजीदगी से मामले को लिया होता तो आरोपी सींखचों के अंदर होते। कोतवाल बृज किशोर यादव ने बताया कि मृतका की मां ने पहले प्रार्थना पत्र देकर कोई कार्रवाई न किये जाने की बात कही थी। इससे मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। दुष्कर्म होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्लाइड प्रयोगशाला भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाल यादव की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक आरके ¨सह को सौंपी गई है। यदि कोतवाल की भूमिका संदिग्ध मिली तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी