आम जन को टीबी से बचाने चला अक्षय

गोंडा: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी की रोकथाम को लेकर मंगलवार को अक्षय जागरूकता रथ को रवाना क

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 09:52 PM (IST)
आम जन को टीबी से बचाने  चला अक्षय

गोंडा: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी की रोकथाम को लेकर मंगलवार को अक्षय जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को क्षय रोग की बीमारी से बचाव व रोकथाम के प्रति सचेत किया गया। साथ ही जिले के नजदीकी बलगम जांच केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी गई।

मंगलवार को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी की रोकथाम के लिए चल रही परियोजना के सहयोगी संस्था सीबीसीआइकार्ड अक्षय परियोजना तथा आरएनटीसीपी के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय जागरूकता रथ को जिला अस्पताल से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ जिला अस्पताल से होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी, मनकापुर बस स्टेशन से हाते हुए जिगर स्कूल के रास्ते चौक से रघुकुल विद्यापीठ, कचहरी चौराहा व इन्कैन चौराहा होते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। रथ के माध्यम से लोगों को क्षय रोग कार्यक्रम के द्वारा जनसामान्य को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आम लोगों को टीबी फैलने से बचने के उपाय, मरीजों को दी जा रहीं दवाओं व जांच की भी जानकारी दी गई। उपजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके उपाध्याय ने भी लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजीव मिश्र, विवेक सरन सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी