नवाबगंज के गांवों में सीबीआइ का छापा

गोंडा: शुक्रवार को सीबीआइ ने नवाबगंज ब्लाक के गांवों में छापेमारी करने के साथ ही विकास भवन में कर्मि

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 11:08 PM (IST)
नवाबगंज के गांवों में सीबीआइ का छापा

गोंडा: शुक्रवार को सीबीआइ ने नवाबगंज ब्लाक के गांवों में छापेमारी करने के साथ ही विकास भवन में कर्मियों से पूछतांछ किया। कैंप कार्यालय में सीबीआइ ने हलधरमऊ ब्लाक के सचिवों के बयान दर्ज किये। सीबीआइ की लगातार छापेमारी से ग्राम प्रधान व सचिवों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

शुक्रवार को सीबीआइ टीम ने नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत सेमराशेखपुर, लिदेहनाग्रंट व परसापुरथनवा में छापा मारा। मौके पर ग्राम प्रधान व सचिवों से सामग्री आपूर्ति के बारे में पूंछतांछ करने के साथ ही सामान के उपयोगिता की भी जानकारी ली। सीबीआइ ने संबंधित गांव के सचिवों को बयान के बुलाया है। इससे पूर्व हलधरमऊ ब्लाक में तैनात सचिवों के बयान सीबीआइ ने कैंप कार्यालय पर दर्ज किये। दोपहर बाद सीबीआइ इंस्पेक्टर राजुल गर्ग विकास भवन में आ धमके। सीबीआइ ने सामग्री सत्यापन से संबंधित जानकारी उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मृणाल सिहं से हासिल करने के साथ ही अभिलेख के बारे में जानकारी ली। करीब एक घंटे तक अभिलेखों के सत्यापन के बाद सीबीआइ इंस्पेक्टर कैंप कार्यालय लौट गये। सीबीआइ की छापेमारी से ग्राम प्रधान व सचिवों की धड़कने बढ़ गई हैं।

chat bot
आपका साथी