हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल से मिले ग्रामीण

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों संग परिजन कोतवाल विमल मिश्रा से मिलकर सुन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 10:56 PM (IST)
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल से मिले ग्रामीण
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल से मिले ग्रामीण

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों संग परिजन कोतवाल विमल मिश्रा से मिलकर सुनील के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। चेताया कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे धरना -प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव के बाहर स्थित तालाब में बीते 14 सितंबर को सुनील यादव का शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। पिता वंश नारायण ने आरोप लगाया था कि बीते 28 अगस्त 2019 को न्यायालय में तारीख देखने के दौरान पुत्र सुनील यादव को विपक्षी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी सूचना कोतवाली में दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि मामले ही जांच की जा रही है। पोस्ट्मार्टम रिपोर्ट में डूबने की वजह से मौत दर्शाया गया है फिर भी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा होगा। इस अवसर पर चंद्रभान यादव, राम सेवक यादव, अशोक यादव, अखिलेश यादव, दरोगा, विशाल, अंजू देवी, सपना यादव आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी