ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से मिलकर सौंपा पत्रक

???? ???????? (???????) ???? ??????? ??? ?? ??? ?? ??? ???? ?? ?????? ?? ???? ????????? ?? ????????????? ???????? ?? ?????????? ????? ????? ?????? ?? ???? ?? ??????? ?? ??? ?? ???? ??? ????? ?? ??????? ?? ??? ??? ???? ??? ????? ?? ??? ?? ??? ???? ????? ????? ??? ??? ?? ??????? ?? ??? ???? ?? ???? ?? ????? ?????? ??? ??? ?? ???? ????

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:01 AM (IST)
ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से मिलकर सौंपा पत्रक
ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से मिलकर सौंपा पत्रक

फोटो- 12सी।

जासं, रेवतीपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को थानाध्यक्ष मिलकर पत्रक सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीते कुछ दिनों से किसानों के खेत एवं डेरा आदि जगहों पर रखे गए कुछ कृषि यंत्र, बैटरी एवं खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई मशीन पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया। स्थानीय पुलिस टीम को लिखित सूचना देने के बावजूद आज तक चोर नहीं पकड़े गए। यही नहीं बीते दो माह पहले गांव के ही वेंकटेश मंदिर से वेंकटेश भगवान, भू-देवी व श्रीदेवी की अष्टधातु की मूíतयां चोरों द्वारा उड़ा दी गई, लेकिन आज तक पुलिस इसका पर्दाफाश ही नहीं कर सकी। चेताया कि समय रहते अगर इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया व बीते दिनों हुई चोरी का पर्दाफाश नहीं किया गया तो ग्रामीण उच्चाधिकारियों से मिलने के साथ धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। अनिल राय, उमाशंकर राय, माना पांडेय, प्रदीप राय, मुन्ना राय, दिनेश राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी