बच्चों को चिन्हित करने के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

जासं जखनिया (गाजीपुर) ब्लाक मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार से 3 तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 05:03 PM (IST)
बच्चों को चिन्हित करने के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
बच्चों को चिन्हित करने के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

जासं, जखनिया (गाजीपुर): ब्लाक मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार से 3 तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20-20 शिक्षकों की टोली मे प्रशिक्षण दिया गया । खंड शिक्षा अधिकारी नीलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल वाले 6 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र -छात्राओं का चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

ऐसे बच्चे जो नामांकन कराने के बाद बाहर चले गए हैं या अभी तक उनका नामांकन नहीं हो सका है। गांव में डोर टू डोर चिन्हित कर पुन: नामांकन करने के लिए प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीआरसी के अंतर्गत 159 विद्यालयों के 20-20 के बैच में कोविड-19 पालन करते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये प्रशिक्षित शिक्षक गांव में डोर टू डोर भ्रमण कर ऐसे छात्रों को चिन्हित करने का काम करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान एआरपी सच्चिदानंद पांडे व राजेश भारती आदि शिक्षक रहे ।

chat bot
आपका साथी