रौजा वर्कशाप में 63 व 100 केवी ट्रांसफार्मर का टोटा

ौजा वर्कशाप में इन दिनो मरम्मत ट्रांसफार्मर का टोटा बना हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 04:48 PM (IST)
रौजा वर्कशाप में 63 व 100 केवी ट्रांसफार्मर का टोटा
रौजा वर्कशाप में 63 व 100 केवी ट्रांसफार्मर का टोटा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : रौजा वर्कशाप में इन दिनो मरम्मत ट्रांसफार्मर का टोटा बना हुआ है। इन दिनों 63 एवं 100 केवी परिवर्तक की कमी होने से बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों रोजाना 40 से 50 ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, जबकि मरम्मत करने का क्रम करीब 22 का बना हुआ है। वहीं इन दिनों मरम्मत सामग्री का भी काफी अभाव है।

बारिश का मौसम शुरू होते ही ट्रांसफार्मर जलने की संख्या में इजाफा हो जाता है। ऐसा बारिश में भींगने के कारण होता है। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सौ और 63 केवी के परिवर्तक काफी संख्या में जल रहे हैं जबकि वर्कशाप में ट्रांसफार्मर बनने की संख्या काफी धीमी चल रही है। रोजाना 22 एवं 23 ट्रांसफार्मर की ही मरम्मत हो रही है। जलने की संख्या इसकी दोगुनी है। ट्रांसफार्मर अधिक जलने के कारण ग्रामीणों को उसे बदलवाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। वहीं वर्कशाप में मरम्मत सामग्री का भी अभाव चल रहा है जिसके कारण मरम्मत में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक संख्या में जलने के कारण सौ और 63 की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदलने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि प्रयास जारी है कि मरम्मत की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। वहीं सामग्री के लिए आला अधिकारियों को लिखा गया है।

- संजीव कुमार, अवर अभियंता, रौजा वर्कशाप।

chat bot
आपका साथी