गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

जासं बहरियाबाद (गाजीपुर) स्थानीय गांव स्थित अति प्राचीन काली मंदिर से गुरुवार को 10

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 05:20 PM (IST)
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय गांव स्थित अति प्राचीन काली मंदिर से गुरुवार को 108 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालु हाथी- घोड़े के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे। उदंती नदी पहुंचने के बाद वहां से जल लेकर पुन: यात्रा मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। इसके बाद पांच दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन काशी के विद्वान पंडित योगेश तिवारी की देखरेख में वेदियों की पूजा पूरे विधि-विधान से की गई। मालूम हो कि मंदिर के जीर्णोद्धार व खंडित हो चुकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हिदू जागृति मंच के तत्वावधान में चल रहा है। इस मौके पर श्यामनारायण सिंह यादव, छोटेलाल सेठ, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शिवम भारद्वाज, मनोज तिवारी, परशुराम द्विवेदी, सुरेश तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी