स्कूली बच्चों को अक्टूबर में वितरित होगा स्वेटर

जासं, गाजीपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बार ठंड का मौसम शुरू होते ही अक्तूबर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 05:30 PM (IST)
स्कूली बच्चों को अक्टूबर में वितरित होगा स्वेटर
स्कूली बच्चों को अक्टूबर में वितरित होगा स्वेटर

जासं, गाजीपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस बार ठंड का मौसम शुरू होते ही अक्तूबर में ही स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसका वितरण विद्यालय प्रबंध समितियों के माध्यम से किया जाएगा। इसका शासनादेश बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया है। इसको लेकर अभी से विद्यालयों व बच्चों का डाटा तैयार किया जा रहा है। देखने वाली बात होगी है क्या हकीकत में ऐसा हो सकेगा।

जिले के 2755 परिषदीय विद्यालयों में तीन लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को एमडीएम, दूध व फल पहले से ही वितरित होता रहा है। नई सरकार बनने के बाद परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए नए-नए प्रयोग होने लगे हैं। अब पिछले दो वर्ष से बच्चों को सर्दी से बचाने को स्वेटर सहित जूता-मोजा आदि दिए जाने की योजना शुरू की गई है। हालांकि अब तक किसी वर्ष बच्चों को समय से स्वेटर नहीं मिल पाए हैं। स्वेटर का वितरण तब किया गया जब सर्दी का मौसम बीत गया या बीत रहा था। इसको लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों में असंतोष देखने को मिला। इस बार सरकार ने विभागीय आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि हर हाल में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सर्दी शुरू होने से पहले ही स्वेटर वितरित करा दिए जाएं। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। स्वेटर का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से ही होगा। शासन से मिलने वाली धनराशि उन्हीं के खातों में आएगी। तब खरीदारी करके बच्चों को स्वेटर वितरण किया जाएगा। ---- : शासन ने इस बार बच्चों को अक्टूबर में ही स्वेटर वितरित करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि अभी तक इसके लिए बजट उपलब्ध नहीं कराया गया है लेकिन इसकी तैयारी चल रही है। सर्दी शुरू होने से पहले सभी बच्चों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

- श्रवण कुमार, बीएसए।

chat bot
आपका साथी