विवेकानंद के कथन का अनुसरण करें विद्यार्थी

जंगीपुर (गाजीपुर) अरसदपुर स्थित आत्मप्रकाश आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रहसन कौव्वाली आदि से विद्यार्थियों ने समां बांध दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 11:28 PM (IST)
विवेकानंद के कथन का अनुसरण करें विद्यार्थी
विवेकानंद के कथन का अनुसरण करें विद्यार्थी

जासं, जंगीपुर (गाजीपुर) : अरसदपुर स्थित आत्मप्रकाश आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, प्रहसन, कव्वाली आदि से विद्यार्थियों ने समा बांध दिया।

अंतिम दिन शिविरार्थियों बीएड, बीटीसी व बीए के छात्र-छात्राओं ने गांठ बांधना, टेंट निर्माण, फूड प्लाजा की व्यवस्था, झंडा बांधना आदि का प्रदर्शन किया। स्काउट गाइड के जिला संगठन कमिश्नर दिनेश सिंह यादव ने झंडारोहण किया। अतिथियों ने शिविरार्थियों के टेंट निर्माण का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज गाजीपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डा. धर्मराज सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को जागरूक करने के लिए कहा है कि उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो। प्रबंधक हरिनारायण सिंह यादव ने कहा कि शिविर के माध्यम से शिविरार्थियों में साहस, दया, सेवा आदि मूल्यों का समावेश होता है। प्राचार्य डा. महेंद्र सिंह व प्रबंध निदेशक सत्यप्रकाश सिंह यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम, रामविलास, चंद्रभान, सरिता, संस्था के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह, अजीत, धर्मेद्र यादव, अलका राय, सुनील, माधव, आशुतोष आदि थे। संचालन बीएड के विभागाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी