स्थापित हुई पार्वती, गणेश व नंदी भगवान की प्रतिमा

फोटो 10सी। जागरण संवाददाता मलसा (गाजीपुर) क्षेत्र के भगीरथपुर स्थित अति प्राचीन झारखंडे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:08 AM (IST)
स्थापित हुई पार्वती, गणेश व नंदी भगवान की प्रतिमा
स्थापित हुई पार्वती, गणेश व नंदी भगवान की प्रतिमा

फोटो : 10सी।

जागरण संवाददाता, मलसा (गाजीपुर) : क्षेत्र के भगीरथपुर स्थित अति प्राचीन झारखंडे महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में माता पार्वती गणेश जी व नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद हर-हर महादेव के नारे से मंदिर परिषद गूंज उठा। काशी से आए आचार्य मुरलीधर ओझा, अरविद तिवारी, चंदन ओझा, गोपाल पांडेय, पीयूष कांत तिवारी, सुधाकर तिवारी, शिवानंद तिवारी आदि ने वेद मंत्रों से मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन-अर्चन शुरू करवाया। झारखंडे महादेव मंदिर भगीरथपुर में स्वयंभू शिवलिग है, जहां पर लोगों की आस्था 12 महीने बनी रहती है। भक्त जो मन्नते मांगते हैं, भगवान उसे पूरा करते हैं। इस मंदिर पर क्षेत्र के दूर-दूर तक के लोग आकर दर्शन-पूजन कर अपने को धन्य करते हैं। गांव व क्षेत्र के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसमें भव्यता प्रदान की गई है। सावन मास में तो मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया। इसके बाद भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी