विपक्षी दलों पर बोला हमला

जासं रेवतीपुर (गाजीपुर) रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दल सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अब जनता को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। उन्होंने युवराजपुर बवाड़ा मेदनीपुर ताडीघाट खजुहां मिर्जापुर सोनवल बेमुआं पटखौलियां में शनिवार को आयोजित जनसंवाद में कहा कि विपक्षी दलों पर हमला बोला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 05:31 PM (IST)
विपक्षी दलों पर बोला हमला
विपक्षी दलों पर बोला हमला

जासं, रेवतीपुर (गाजीपुर):  रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दल सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अब जनता को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। उन्होंने युवराजपुर, बवाड़ा, मेदनीपुर, ताडीघाट, खजुहां, मिर्जापुर, सोनवल, बेमुआं पटखौलियां में शनिवार को आयोजित जनसंवाद में कहा कि विपक्षी दलों पर हमला बोला। कहा कि विपक्षियों ने पार्टियों का महागठबंधन बनाया है, जबकि हमारी पार्टी का गठबंधन सीधे जनता से हो चुका है। देश को पूर्ण बहुमत की सरकार चाहिए। बहुत जल्द ही जनपद से हवाई सेवा शुरू होगी। विकास के परिवर्तन को आगे ले जाना है। कुछ लोग इसे रोकने में लगे हैं। रमेश सिंह पप्पू, अनिल राय, परीक्षित सिंह, ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, मेठ बिद, कमलेश प्रकाश सिंह, जितेंद्र यादव, अर्पित राय आदि थे। अध्यक्षता हरिवंश दुबे व संचालन आशुतोष सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी