सफल घुटना प्रत्यारोपण से वृद्धा के चेहरे पर खिली मुस्कान

जासं गाजीपुर आयुष्मान योजना के तहत हुए सफल घुटना प्रत्यारोपण ने शहर के उर्दूबाजार निवासी संजू देवी (74) के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:19 PM (IST)
सफल घुटना प्रत्यारोपण से वृद्धा के चेहरे पर खिली मुस्कान
सफल घुटना प्रत्यारोपण से वृद्धा के चेहरे पर खिली मुस्कान

जासं, गाजीपुर : आयुष्मान योजना के तहत हुए सफल घुटना प्रत्यारोपण ने शहर के उर्दूबाजार निवासी संजू देवी (74) के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। अब तक इसके तहत 515 पात्र मरीजों की सर्जरी से लेकर गंभीर व सामान्य बीमारियों तक इलाज हो चुका है। वहीं योजना से जुड़े शम्मे हुसैनी में 108 व व‌र्ल्डग्रीन अस्पताल में 169 लाभार्थियों का सफल इलाज हुआ है।

जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. जितेंद्र दुबे ने बताया कि वृद्धा संजू देवी कई वर्ष से घुटने के दर्द से परेशान थी। आयुष्मान योजना के तहत उनका शम्मे हुसैनी अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण किया गया। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि योजना से जुड़े व‌र्ल्डग्रीन व शम्मे हुसैनी में पात्रों का बेहतर इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिन अस्पतालों ने अभी तक इलाज नहीं शुरू किया है उनको चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी