बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी प्यार की डोर

जागरण संवाददाता गाजीपुर रक्षाबंधन का पर्व नगर सहित ग्रामीणांचलों में धूमधाम के साथ मनाया गय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 03:55 PM (IST)
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी प्यार की डोर
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी प्यार की डोर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : रक्षाबंधन का पर्व नगर सहित ग्रामीणांचलों में धूमधाम के साथ मनाया गया। सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते श्रद्धालुओं ने शिवालयों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन-अर्चन किया। इसके बाद युवतियों व महिलाओं ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन लिया। वहीं भाइयों ने उपहार देकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। दिन भर राखी व मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही। सैदपुर : नगर स्थित बूढेनाथ महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन-अर्चन किया। बहरियाबाद: सावन का अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन का पर्व बहनों ने भगवान शिव की आराधना के बाद भाइयों की आरती उतारी एवं कलाइयों में राखी बांधी। सादात: नगर सहित ग्रामीणांचलों में शिवालयों में पूजन-अर्चन कर रक्षाबंधन का त्योहार बहनों ने भाइयों के हाथों पर राखी बांधकर मनाया। रक्षाबंधन पर सुबह से ही बाजार भीड़ से पट गई। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। सुबह में बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में इतनी भीड़ हो गई कि कुछ देर के लिए रास्ता ही जाम हो गया। लोग राखी व मिठाइयां खरीदने तथा एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए भागमभाग करते रहे। मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रक्षा बंधन का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने उपहार देकर उनके रक्षा का संकल्प लिया। त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। देवकली: आसपास क्षेत्रों मे भाई-बहनों के अटूट संबध का पर्व रक्षाबंधन परम्परागत ढंग से मनाया गया। कोरोनाकाल में वर्चुअल राखी की रही धूम खानपुर : इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रक्षाबंधन का पर्व भी बदले-बदले अंदाज में नजर आया। डाक सेवा सुचारू रूप से नही चलने और संक्रमण के भय से यात्रा करने से परहेज करने से भाइयों से दूर बैठी बहनों ने अपने भाइयों को मोबाइल संदेश और वीडियो कालिग से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। अधिकांश बहनें अपने भाइयों को वर्चुअल या फिर डाक से राखियां भेज अपना प्यार जताया। गौरी गांव की जया सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन भी आनलाइन हो गया है। इंटरनेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट मौजूद है जिन पर बहनें अपने भाई के लिए मनपसंद राखी बनाकर उन्हें भेजी है और दूर बैठे भाई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बहनों को सरप्राइज गिफ्ट भेजे हैं।

chat bot
आपका साथी