खराब सड़क के विरोध में सत्याग्रह

सेवराई : तहसील के भदौरा बस स्टैंड, सतरामगंज बाजार से लेकर ब्लॉक मुख्यालय सहित स्थानीय रे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 06:48 PM (IST)
खराब सड़क के विरोध में सत्याग्रह
खराब सड़क के विरोध में सत्याग्रह

सेवराई : तहसील के भदौरा बस स्टैंड, सतरामगंज बाजार से लेकर ब्लॉक मुख्यालय सहित स्थानीय रेलवे स्टेशन होते हुए देवल के रास्ते बिहार प्रांत को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बस स्टैंड के पास झील में तब्दील हो गई है। इसके विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को जलजमाव में जाल डालकर प्रतिकात्मक तौर पर मछली मारकर सत्याग्रह किया।

व्यापारियों का कहना था कि इस मार्ग पर बस स्टैंड से यूनियन बैंक तक करीब 500 मीटर के दायरे में कई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें घुटने भर पानी भर गया है। इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक को लिखित तौर पर अवगत कराया गया लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली। दिनेश कुशवाह ने बताया कि इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। मुख्य सब्जी मंडी होने के चलते किसानों को भी इसी गंदगी भरे रास्ते के बीच सब्जियों को लाना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बावजूद अभी तक भदौरा बस स्टैंड से देवल होते हुए बिहार प्रांत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ही गड्ढामुक्त नहीं हो पाई। सत्याग्रह में आनंद पाठक, कृष्णा ¨सह, जितेंद्र वर्मा, प्रवीण कुमार, राजेश गुप्ता, ¨पटू श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, रमेश गुप्ता, जोगेंद्र राम, मोहन गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज गुप्ता, पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी