डस्टबिन नहीं होने से स्वच्छता मिशन का सपना अधूरा

भांवरकोल (गाजीपुर) स्थानीय स्तर पर कूड़ाकरकट रखने के लिए डस्टबिन नहीं होने से स्वच्छता मिशन का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। ब्लाक परिसर में दो स्थानों पर डस्टबिन रखे गये हैं लेकिन उसका उपयोग केवल ब्लाक कार्यालय के आसपास ही हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:35 PM (IST)
डस्टबिन नहीं होने से स्वच्छता मिशन का सपना अधूरा
डस्टबिन नहीं होने से स्वच्छता मिशन का सपना अधूरा

जासं, भांवरकोल (गाजीपुर) : स्थानीय स्तर पर कूड़ाकरकट रखने के लिए डस्टबिन नहीं होने से स्वच्छता मिशन का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। ब्लाक परिसर में दो स्थानों पर डस्टबिन रखे गये हैं लेकिन उसका उपयोग केवल ब्लाक कार्यालय के आसपास ही हो रहा है। उसी परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखडेहरा, बालविकास कार्यालय, पशुचिकित्सालय पर डस्टबिन न होने से गंदगी फैल रही है । प्राथमिक चिकित्सालय पर उपचार तथा पशुचिकित्सालय पर पशुओं के घाव आदि को साफ करने के बाद गंदे कपड़ों व रूई आदि को इधर उधर फेंकने से गंदगी फैल रही है अगर इन सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन रख दिया जाय तो काफी हद तक गंदगी दूर हो सकती है।

chat bot
आपका साथी