सड़कों पर नहीं चलेंगी रोडवेज की खटारा बसें

जागरण संवाददाता गाजीपुर लंका मैदान में खड़ी रोडवेज की खटारा बसों को सड़कों पर नहीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:19 PM (IST)
सड़कों पर नहीं चलेंगी रोडवेज की खटारा बसें
सड़कों पर नहीं चलेंगी रोडवेज की खटारा बसें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : लंका मैदान में खड़ी रोडवेज की खटारा बसों को सड़कों पर नहीं चलाया जाएगा। एसडी का ऐसा आदेश जिला कार्यालय में आ चुका है। पहले वह सरेंडर बसों को जो कुछ बेहतर हालात में हैं उनको रीलिज कराकर टैक्स जमा होने के बाद चलाने का आदेश दिए थे। इसके लिए बारह बसों को चलाने के लिए कागजात तैयार किए जा रहे थे लेकिन अचानक उनके निर्णय में बदलाव से उनके चलने पर फिर विराम लग गया है।

लंका मैदान में रोडवेज की 31 खटारा बसें खड़ी हैं। उसमें से जो कुछ सही हालत में हैं उनको चलाने का आदेश एमडी ने दिया था, जिसमें से 12 को रीलिज करने और उसकी मरम्मत तथा टैक्स जमा करने के लिए कीमत की डिमांड एमडी कार्यालय से की गई। साथ ही उन बसों को लंका मैदान से रोडवेज परिसर में ला कर खड़ा कर दिया गया लेकिन एमडी ने सिर्फ दो को छोड़ बाकी की खटारा बसों को सड़क पर चलाने से मना कर दिया। ---------- पहले एमडी ने खटरा में से जो बेहतर बसें हैं उनको चलाने का आदेश जारी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने दो को छोड़ कर सभी को चलाने से मना कर दिया। अब इन बसों का संचालन नहीं होगा।

- अरविद सिंह, संचालन प्रभारी रोडवेज।

chat bot
आपका साथी