एससीएसटी के खिलाफ सड़क पर उतरा क्षत्रिय महासभा

जासं, सैदपुर (गाजीपुर): केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए एससीएसटी कानून के विरोध में अखिल भा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:45 PM (IST)
एससीएसटी के खिलाफ सड़क पर उतरा क्षत्रिय महासभा
एससीएसटी के खिलाफ सड़क पर उतरा क्षत्रिय महासभा

जासं, सैदपुर (गाजीपुर): केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए एससीएसटी कानून के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के सदस्य मंगलवार को सड़क पर उतर गए। जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किए। पत्रक देने तहसील पहुंचे तो एसडीएम व तहसीलदार के न होने पर हो-हल्ला किए। इसके बाद एनएच-29 जाम कर दिए। उन्हें समझाने पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी व उप निरीक्षक फूलंचद पांडेय से जिलाध्यक्ष राजकुमार ¨सह के साथ धक्कामुक्की भी हुई। संगठन के जिद पर चौकी इंचार्ज ने फोनकर एसडीएम को बुलाई। राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित पांच सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार यादव को सौंपा। करीब एक घंटा तक एनएच-29 जाम रहा।

ब्लाक मुख्यालय से जिलाध्यक्ष राजकुमार ¨सह व डीएन ¨सह के नेतृत्व में जुलूस निकला गया। बस स्टैंड, मेन रोड, नई सड़क, रानीचौक, पश्चिम बाजार, मुख्य चौराहा, उत्तर बाजार, सब्जीमंडी होते हुए जुलूस तहसील में पहुंचा। तहसील में पहुंचने पर न तो एसडीएम थे और न ही तहसीलदार। इससे संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और हो-हल्ला करने के बाद सड़क पर आ गए। तहसील मुख्यालय के सामने एनएच-29 पर जाम कर दिया। सड़क पर ही सभा शुरू हो गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अनदेखी कर वोटबैंक को अपने पक्ष में करने के लिए सवर्णों व पिछड़ों की अनदेखी कर इस कानून को लागू कर दिया गया है। इससे हमारा व समस्त सवर्ण व पिछड़ी जाति के लोगों का शोषण होगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू किया जाए। एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए फर्जी मुकदमा कायम करवाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

सरकार द्वारा प्राप्त सहायता राशि की वसूली की जाए। गवाही से मुकरने पर जेल व अर्थदंड दोनों की सजा दी जाए। सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया जाए। योग्यता व वरीयता के अनुसार प्राथमिकता दी जाए। अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग आयोग की तरह सवर्ण वर्ग आयोग का गठन किया जाए। चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी व उप निरीक्षक फूलचंद पांडेय हमराहियों के साथ पहुंचे गए और समझाने लगे। आक्रोशित जिलाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज के बीच धक्कामुक्की भी हो गई। संगठन के लोग एसडीएम को बुलाने की जिद पर अड़े थे। करीब 45 मिनट बाद एसडीएम शिशिर कुमार यादव आएं तो जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। रास्ता जाम करने वालों में वैभव ¨सह, मनोज ¨सह, विजयशंकर ¨सह, मुकुल ¨सह, यशवंत ¨सह, सोनू ¨सह, रवि ¨सह, गोकुल, शिवम, राघवेंद्र, हर्ष ¨सह, आकाश आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी