विद्यालय का कार्यालय व किताब की दुकानें खोलने का रखा प्रस्ताव

जासं गाजीपुर फेडरल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान समस्त विद्यालय कार्यालय एवं किताब की दुकानों को खोलने का प्रस्ताव रखते हुए पत्रक सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति प्रदान की जाए। अभिभावकों से आह्वान भी किया जाए कि वे अपने बच्चों के जीवन निर्माता शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए मासिक शुल्क जमा करें जिससे विद्यालय परिवार इस कोरोना संकट के दौरान उनकी अनमोल सेवाओं का समर्थन कर सके। विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 05:26 PM (IST)
विद्यालय का कार्यालय व किताब की दुकानें खोलने का रखा प्रस्ताव
विद्यालय का कार्यालय व किताब की दुकानें खोलने का रखा प्रस्ताव

जासं, गाजीपुर : फेडरल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान सभी विद्यालय कार्यालय एवं किताब की दुकानों को खोलने का प्रस्ताव रखते हुए पत्रक सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति प्रदान की जाए। अभिभावकों से आह्वान भी किया जाए कि वे अपने बच्चों के जीवन निर्माता शिक्षक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए मासिक शुल्क जमा करें जिससे विद्यालय परिवार इस कोरोना संकट के दौरान उनकी अनमोल सेवाओं का समर्थन कर सकें। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जा सके। पूरे लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी शिक्षकगण बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं अध्ययन में कोई रुकावट न आ सके। निरंतर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, महासचिव मोहित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, अखंड राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी