गाजीपुर में सराफ कारोबारी की हत्या करने जा रहे बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, दूसरा आरोपित मौके से फरार

गाजीपुर के कासिमाबाद और एसओजी टीम ने किसी सराफा व्यापारी की हत्या करने जा रहे बदमाश को घेराबंदी कर पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

By Avinash SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Nov 2022 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Nov 2022 09:00 PM (IST)
गाजीपुर में सराफ कारोबारी की हत्या करने जा रहे बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, दूसरा आरोपित मौके से फरार
सराफा व्यापारी की हत्या करने जा रहे बदमाश को घेराबंदी कर पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कासिमाबाद और एसओजी टीम ने किसी सराफा व्यापारी की हत्या करने जा रहे बदमाश को घेराबंदी कर पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सोमवार की देर रात में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और टीम को शाबाशी दी।

एसपी ने ने बताया कि पूरे जनपद में सोमवार की रात चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी कमलेश पाल को सूचना मिली कि लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में वांछित अपराधी किसी सर्राफा व्यापारी की हत्या के प्रयास में लगा है।

इस पर वह अपनी टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे हुए सिधउत गांव के पास बैरिकेडिंग लगा चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए, जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह पुलिस पर फायर कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से भागने लगे।

कासिमाबाद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए बदमाशों का पीछा किया। क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय ने बदमाशों की घेराबंदी करने का प्रयास किया। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की । इस पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश बरेसर थाना के परसुपुर निवासी निखिल यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। दूसरा बदमाश न्यायीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में आगे पूछताछ और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। निखिल के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कुल दस मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी