ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से सभी विकास खंड।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 06:28 PM (IST)
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दम
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से सभी विकास खंडों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें पांच विधा (एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन) की प्रतियोगिता होगी, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। अच्छी बात यह है कि इसमें आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है।

इसके लिए समय-सारिणी जारी की गई है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि विकास खंड मुहम्मदाबाद में 17 सितंबर को नगवा उर्फ नवापुरा खेल मैदान। भदौरा में 18 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, गहमर। मनिहारी इसके लिए समय-सारिणी जारी की गई है। विकास खंड मुहम्मदाबाद में 17 सितंबर को नगवा उर्फ नवापुरा खेल मैदान। भदौरा में 18 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, गहमर। मनिहारी में 19 सितंबर को मरदानपुर खेल मैदान। सादात में 20 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, बघांव। कासिामाबाद में 20 सितंबर को नेशनल इंटर कालेज। रेवतीपुर में 21 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, उतरौली। जखनियां में 22 सितंबर को श्री महंत रामबरन दास इंटर कालेज, भुड़कुड़ा। देवकली में 23 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, बड़हरा। बाराचवर में 23 सितंबर को किसान इंटर कालेज, बाराचवर। सदर में 24 सितंबर को इंटर कालेज खालिसपुर का मैदान। मरदह में 25 सितंबर को गोविदपुर मठिया खेल मैदान। भांवरकोल में 25 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम शेरपुर। विकास खंड सैदपुर में 26 सितंबर को केदार नारायण कृषक इंटर कालेज उचौरी। करंडा में 27 सितंबर को जूनियर हाईस्कूल, धरवां। जमानियां में 28 सितंबर को ग्रामीण स्टेडियम, मिर्चा कुसी। बिरनो में 29 सितंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति और जनपद स्तर पर सात और आठ अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम व पीजी कालेज गाजीपुर में आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी