ओवरलोड स्कूली वाहन, खतरे में लाडलों की जान

स्कूली वाहनों में बच्चों का सफर जोखिम भरा है। आटो रिक्शा हो या वैन सभी में बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे हैं। ऐसे में लाड़ले जो पढ़ने जा रहे हैं, चंद दूरी का उनका सफर सुरक्षित नहीं है। स्कूलों का प्रबंधतंत्र लापरवाह है और प्रशासन अंजान बना रहता है। लिहाजा जान खतरे में डालकर यह सफर खूब चल रहा है। कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इनसे कोई सबक नहीं लेता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:08 PM (IST)
ओवरलोड स्कूली वाहन, खतरे में लाडलों की जान
ओवरलोड स्कूली वाहन, खतरे में लाडलों की जान

जासं, गाजीपुर: स्कूली वाहनों में बच्चों का सफर जोखिम भरा है। आटो रिक्शा हो या वैन सभी में बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे हैं। ऐसे में लाडले जो पढ़ने जा रहे हैं, चंद दूरी का भी उनका सफर सुरक्षित नहीं है। स्कूल प्रबंधतंत्र लापरवाह है तो प्रशासन सब कुछ जानते हुए अंजान बना रहता है। लिहाजा जान खतरे में डालकर यह सफर खूब चल रहा है। कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इनसे कोई सबक नहीं लिया गया।

जागरण टीम गुरुवार को नगर के स्कूली की छुट्टी के बाद सड़कों पर निकली तो ओवरलोड का नजारा पूरे शहर में देखने को मिला। आटो या फिर वैन सभी में बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। बच्चों की सुरक्षित सफर की ¨चता न तो अभिभावकों को है और न ही प्रशासन व स्कूलों को। आटो की पिछली सीट पर एक-दूसरे के ऊपर बैठे बच्चे दिखाई दिए। साथ ही आगे चालक के पास भी चार बच्चे बैठे थे। बगैर फिटनेस के यहां भी कई स्कूल वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसे में यहां भी नौनिहालों की जान पर खतरे का साया कम नहीं। ---

होती है कार्रवाई

स्कूलों में बैठक कर सभी को निर्देश दिया गया है कि मानक से अधिक बच्चों को वाहनों में न बैठाएं। इसके अलावा समय-समय पर चे¨कग की जाती है। जो भी ओवरलोड वाहन मिलते हैं, उसका चालान भी किया जाता है।

-सुधीर त्रिपाठी, यातायात प्रभारी। ---

पूर्व में हुए हादसों पर एक नजर

---

30 अप्रैल 2017-जमानियां तहसील स्थित एक पेट्रोल पंप के पास स्कूली वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 17 बच्चे घायल।

19 जुलाई 2018-भुड़कुड़ा कोतवाली के मीरपुर ओड़ासन गांव का पास स्टेय¨रग फेल होने से स्कूली वाहन पलटा, तीन घायल।

24 जुलाई 2018-सादात थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास बच्चों से भरी ओवरलोड स्कूली बस पलटी, छह घायल।

chat bot
आपका साथी