स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलगू यादव का बनेगा स्मारक

इसका बीड़ा उठाया है पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मानव सेवा समिति के निदेशक रमेश यादव ने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 08:23 PM (IST)
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलगू यादव का बनेगा स्मारक
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलगू यादव का बनेगा स्मारक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलगू यादव का बनेगा स्मारक

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : स्वतंत्रता की लड़ाई में बलिदान होने वाले मनिहारी के अलगू यादव का पहली बार स्मारक उनके गांव में बनाया जाएगा। 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बलिदान हुए अलगू यादव का अब तक कोई स्मारक नहीं बनाया गया है। 15 अगस्त को इसका शिलान्यास होगा। देश के लिए जान देने इस वीर सपूत की सुध लेने वाला कोई नहीं था। इसका बीड़ा उठाया है पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मानव सेवा समिति के निदेशक रमेश यादव ने।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस बलिदानी का अब तक कोई स्मारक न बनाया जाना निराशजनक है। रमेश यादव शनिवार को अपने साथियों के साथ अलगू यादव के पैतृक गांव कुतुपुर गए। उनके स्वजन से मुलाकात करके स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा। स्वजन जनई, नंदलाल, फेंकू, श्याम बिहारी सहित घर की महिलाएं सहर्ष अपनी जमीन देने को तैयार हो गईं। निर्णय लिया गया कि आजादी के महोत्सव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलिदानी अलगू यादव के सम्मान में भव्य स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें संजय, सुनील, रमेश, सुबच्चन व मोहन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी