ब्लाक लगने से रुकी मेमो पैसेंजर, यात्री परेशान

दानापुर मंडल के बक्सर- डीडीयू रेल खंड के चौसा व गहमर स्टेशन के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर दानापुर नियंत्रण कक्ष से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे का ब्लाक लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:04 PM (IST)
ब्लाक लगने से रुकी मेमो पैसेंजर, यात्री परेशान
ब्लाक लगने से रुकी मेमो पैसेंजर, यात्री परेशान

जागरण संवादाता ,दिलदारनगर (गाजीपुर) : दानापुर मंडल के बक्सर- डीडीयू रेल खंड के चौसा व गहमर स्टेशन के बीच रेल पटरी का स्लीपर बदलने को लेकर दानापुर नियंत्रण कक्ष से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे का ब्लाक लगाया गया। इससे मेमो पैसेंजर घंटों विलंब से पहुंची, जिससे दैनिक यात्रीओं को परेशान होना पड़ा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:16 बजे जाने के बाद साढ़े चार घंटे बाद दोपहर 12: 40 बजे पटना -वाराणसी मेमो पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पटना- डीडीयू पैसेंजर पहुंची। सबसे अधिक परेशानी रेल यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों के देरी से पहुंचने से हुई। यात्रियों ने कहा कि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रहीं हैं। यदि 10:02 बजे पटना से वाराणसी जाने वाली मेमो पैसेंजर के बाद ब्लाक लगाया जाता तो लोकल यात्रियों को परेशानी नहीं होती। रेलवे को ब्लाक लगाने की सूचना भी प्रसारित करानी चाहिए ताकि यात्री परेशान न हो सके। वहीं दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि रेल पटरी का स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा है इसलिए तीन घंटे का ब्लाक लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी