ग्राम प्रधान उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) ग्राम पंचायत रसूलपुर हबिबुल्लाह में ग्राम प्रधान उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी का समय बीतने के पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया। उप चुनाव में कनीज फातमा पत्?नी अयाज शबीना पत्?नी शादाब अंजू पत्?नी अरविद शिवकुमारी पत्?नी रणधीर तथा जमीला पत्?नी अनवर प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:14 PM (IST)
ग्राम प्रधान उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित
ग्राम प्रधान उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : ग्राम पंचायत रसूलपुर हबीबुल्लाह में ग्राम प्रधान उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी का समय बीतने के पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया। उप चुनाव में कनीज फातमा पत्नी अयाज, शबीना पत्नी शादाब, अंजू पत्नी अरविद, शिवकुमारी पत्नी रणधीर तथा जमीला पत्नी अनवर प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी अजय पालीवाल ने बताया कि प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया। तीन फरवरी को मतदान व पांच को मतगणना होगी।

भांवरकोल : ग्राम पंचायत शेरपुर के प्रधान पद हेतु होने वाले उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल छह प्रत्याशी हैं। महिला हेतु आरक्षित ग्राम प्रधान पद के लिए रानी वर्मा पत्नी आशीष कुमार वर्मा के नामांकन वापस लेने के बाद किरन पत्नी राजेश, कृष्णा पत्नी संजय ,मीना पत्नी आनंद, बिजुला, शांति पत्नी राम आधार ,सीमा गुप्ता पत्नी योगेश गुप्ता प्रत्याशी हैं। निर्वाचन अधिकारी अधिकारी मृत्युंजय सिंह तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया ।

chat bot
आपका साथी